ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के लीड स्पॉन्सर के राइट्स के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। ड्रीम-11 ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के लीड स्पॉन्सर से हटने का फैसला किया था। बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने इसकी जानकारी दी है। बीसीसीआई ने जारी टेंडर में कहा, अल्कोहल, तंबाकू, सट्टेबाजी, रियल मनी गेमिंग (फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग को छोड़कर), क्रिप्टोकरेंसी और पोर्नोग्राफी या जो कंपनी सार्वजानिक नैतिकता को ठेस पहुंचने का काम करे, उस तरह के ब्रांड को इस बोली (बिड) में शामिल नहीं किया जाएगा। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
टेंडर खरीदने की आखिरी
तारीख 12 सितंबर
बीसीसीआई ने लीड स्पॉन्सर के लिए इनविटेशन फॉर एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (आईईओआई) रिलीज किया है। इसे खरीदने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। वहीं टेंडर भरने की आखिरी तारीख 16 सितंबर है।
ड्रीम-11 मौजूदा स्पॉन्सर था
ड्रीम-11 ने 2023 में बीसीसीआई के साथ 358 करोड़ रुपए में तीन साल का स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। हाल ही में ड्रीम-11 जैसे रियल-मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया गया था। इस वजह से यह स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया।
बाइजू’स था टीम इंडिया का लीड स्पॉन्सर
मार्च 2023 तक बाइजू’स टीम इंडिया का लीड स्पॉन्सर था। टीम के खिलाड़ियों के जर्सी पर सामने की ओर बाइजू’स लिखा दिखता था। यह कॉन्ट्रैक्ट अब खत्म हो चुका है। यही वजह है कि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में बिना स्पॉन्सर वाली जर्सी के साथ मैदान पर उतरी थी।
प्रतिबंधित ब्रांड कैटेगरीज
– एथलीजर एंड स्पोर्ट्सवियर मैन्युफैक्चरर n•अल्कोहल n•सट्टेबाजी
– क्रिप्टोकरेंसी
– तंबाकू
– रियल मनी गेमिंग (फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग को छोड़कर)
– जो कंपनी सार्वजानिक नैतिकता को ठेस पहुंचने का काम करे