ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर कोई आगे आ रहा है। पंजाबी कलाकारों के बाद अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी बड़ी सहायता की है। उन्होंने राज्य में बाढ़ राहत कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये दान किए हैं। इसके पहले एमी विर्क ने 200 गांवों को गोद लिया था। साथ ही शहनाज गिल, सोनू सूद, दिलजीत दोसांझ समेत अन्य एक्टर्स राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं और लोगों से भी मदद करने की अपील कर रहे हैं।
अक्षय कुमार ने 5 करोड़ रुपये दान किए हैं। उन्होंने कहा, ‘ मैं पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री खरीदने के लिए 5 करोड़ रुपये दे रहा हूं, लेकिन मैं कौन होता हूं किसी को दान देने वाला? जब मुझे मदद का हाथ बढ़ाने का मौका मिलता है तो मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं। मेरे लिए, यह मेरी सेवा है, मेरा बहुत छोटा सा योगदान है।’
अक्षय कुमार ने आगे कहा, ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि पंजाब में मेरे भाइयों और बहनों पर आई प्राकृतिक आपदा जल्द ही दूर हो जाए। रब मेहर करे।’ दिलजीत दोसांझ, सोनू सूद, रणदीप हुड्डा, गिप्पी ग्रेवाल, हिमांशी खुराना, जसबीर जस्सी, करण औजला, गुरु रंधावा और एमी विर्क जैसी अन्य हस्तियों ने भी पंजाब की अलग-अलग तरीके से मदद की है।
राज कुंद्रा देंगे फिल्म की कमाई
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की फिल्म ‘मेहर’ 5 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और उन्होंने एलान किया कि दुनिया भर में इसकी पहले दिन की कमाई पंजाब बाढ़ पीड़ितों को डोनेट की जाएगी।
शाहरुख करेंगे 1500 परिवारों की मदद
पंजाब में भारी बाढ़ और तबाही के बीच बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने बड़ा दिल दिखाया है। एक्टर के मीर फाउंडेशन ने एनजीओ के साथ मिलकर 1500 परिवारों को मदद पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाई है।