ब्लिट्ज ब्यूरो
रियो डि जेनेरियो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा की ओर से मोदी को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और प्रमुख वैश्विक मंचों पर भारत-ब्राजील सहयोग को बढ़ाने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। मई 2014 में पदभार ग्रहण करने के बाद से किसी विदेशी सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया यह 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।
140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व की बात
सम्मानित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं अपने मित्र राष्ट्रपति लूला को रियो और ब्रासीलिया में हमारे गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान प्रदान करना मेरे लिए ही नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व की बात है।































