ब्लिट्ज ब्यूरो
अमरोहा। विनियमित क्षेत्र में बगैर लेआउट पास कराए की गई अवैध प्लॉटिंग पर प्रशासन का बुलडोजर फिर से चलने लगा है। अधिकारियों ने पुलिस बल को साथ लेकर अमरोहा नौगावां रोड किनारे की गई 90 बीघा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। साथ ही जमीन कारोबारी को चेतावनी दी कि बिना नक्शा पास कराए यदि प्लॉटिंग की तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
दोपहर करीब 12 बजे नायब तहसीलदार रूपक सक्सेना, विनियमित क्षेत्र भानु प्रताप सिंह, लेखपाल प्रशांत यादव पुलिस बल के साथ अमरोहा नौगावां रोड किनारे स्थित मुहल्ला किशनगढ़ में पहुंचे। यहां विक्टोरिया पब्लिक स्कूल के सामने स्थित करीब 90 बीघा जमीन पर की गई प्लाटिंग को देखा और जमीन कारोबारियों से उसका नक्शा व अन्य अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए कहा। लेकिन, कोई भी कारोबारी उनको नक्शा संबंधित अभिलेख नहीं दे सका। इसके बाद अधिकारियों ने प्लॉटिंग को बुलडोजर से तुड़वाने का काम चालू करा दिया।
पुलिस को देखकर कोई भी कारोबारी विरोध की हिम्मत नहीं जुटा सका। 90 बीघा प्लॉटिंग को अधिकारियों ने अपने सामने ही तुड़वाकर ही सांस ली। इधर नियत प्राधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अवैध प्लाॅटिंग तोड़ने का कार्य लगातार जारी रहेगा। इसलिए जमीन कारोबारी नक्शा पास कराकर ही प्लाटिंग करें। जो प्लॉटिंग तोड़ दी गई है, यदि उस पर जमीन कारोबारी ने दोबारा कार्य शुरू किया तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।