ब्लिट्ज ब्यूरो
गोरखपुर। शहर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की स्थापना के बाद पहली बार विश्वविद्यालय को जहां क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में जगह मिल गई है, वहीं उसके साथ ही साउथ एशियन रैंकिंग में भी सीएसजेएमयू ने अपना स्थान बना लिया है। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में जहां सीएसजेएमयू को 801 से 850 (रैंकिंग) के बीच स्थान मिला है, वहीं साउथ एशिया रैंकिंग में सीएसजेएमयू को 263वां स्थान मिला है।
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से लगातार इस तरीके से कवायद की जा रही थी कि विश्वविद्यालय को क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग व साउथ एशियन रैंकिंग में जगह दिलाई जाए और विश्वविद्यालय के जो काम हुए उनको देखते हुए उक्त रैंकिंग टीम के प्रतिनिधियों द्वारा सीएसजेएमयू को अब रैंकिंग दी गई है। विश्वविद्यालय के लिए यह बड़ी उपलब्धि है और हम अब भविष्य में इस रैंकिंग को बरकरार रखते हुए और बेहतर स्थान भी हासिल करेंगे।