ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के जरिए 246 रिक्त पदों को भरा जाना है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पीसीएस 2025 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से आवेदन कर सकते हैं। आयोग द्वारा पीसीएस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन लिंक अभी एक्टिवेट नहीं किया गया है। छत्तीसगढ़ पीसीएस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 1 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 30 दिसंबर को रात 11.59 बजे तक भरे जाएंगे। सीजीपीएससी 2024 एप्लिकेशन फॉर्म में 31 दिसंबर से 2 जनवरी 2025 की रात 11.59 बजे तक सुधार किया जा सकेगा।
हालांकि 500 रुपये सीजीपीएससी एप्लिकेशन करेक्शन फीस के साथ 3 जनवरी से 5 जनवरी 2025 तक आवेदन में सुधार किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ पीसीएस के जरिए कुल 246 पदों को भरा जाना है, इसमें आबकारी सब इंस्पेक्टर के सबसे अधिक पद हैं। आबकारी एसआई के 90 पद, डिप्टी कलेक्टर के सात पद और डीएसपी के 21 पद हैं।
छत्तीसगढ़ पीसीएस योग्यता
छत्तीसगढ़ पीसीएस के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री का होना जरूरी है। हालांकि बैचलर अंतिम वर्ष के छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
एज लिमिट
सीजीपीएससी के लिए उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल की छूट मिलेगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। चयन प्रक्रिया के तीन चरण होंगे। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और अंतिम व तीसरा चरण इंटरव्यू का होगा।
उम्मीदवार का प्रत्येक चरण में पास होना जरूरी है। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी 2025 को किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक वहीं दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इसके बाद सीजी पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पीसीएस मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।
छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025
छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे। एक पेपर जनरल स्टडीज और दूसरा पेपर एप्टीट्यूट टेस्ट का होगा। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा. परीक्षा दो घंटे चलेगी।
प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को दो अंक जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक कटेंगे।