ब्लिट्ज ब्यूरो
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सेवा परीक्षा के तहत 246 खाली पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार 1 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां पर जानिए विस्तृत जानकारी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। यहां पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा परीक्षा की डेट्स और अन्य जरूरी जानकारी को चेक कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ पीएससी के डायरेक्ट लिंक की मदद से छात्र एसएसई परीक्षा के नोटिस को चेक कर सकते हैं। कुछ जरूरी डेट्स इस प्रकार हैं: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा की संभावित तिथियां 26, 27, 28 और 29 जून, 2025 हैं। प्रारंभिक परीक्षा यानी प्रीलिम्स एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 30 दिसंबर, 2024 को रात 11.59 बजे तक किए जा सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर राज्य सेवा परीक्षा 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
यहां से आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे, जहां आवेदन फॉर्म भरकर भुगतान करें।
फॉर्म भरने के बाद सब्मिट बटन क्लिक करके आवेदन फॉर्म अपने पास सेव कर लें। भविष्य के लिए प्रिंटआउट भी निकाल लें।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने छात्रों को किया आगाह!
आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है, ‘छत्तीसगढ़ एसएसई परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आवेदन करते हुए इस बात का ध्यान रखें कि वह परीक्षा में प्रवेश के लिए सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं। परीक्षा के सभी स्तरों पर उनका प्रवेश पूरी तरह से प्रोविजनल होगा। उम्मीदवार को एडमिट कार्ड जारी करने का मतलब यह नहीं कि आयोग की ओर से उनकी उम्मीदवारी को अंतिम रूप से स्वीकार कर लिया गया है। आयोग लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों की पहचान करने के बाद ही पात्रता शर्तों की जांच करता है।’
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होती है: प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के अनुसार, उम्मीदवार के पास भारत में केंद्र या राज्य विधानमंडल के एक अधिनियम द्वारा निगमित किसी भी यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी चाहिए। यह डिग्री किसी भी विषय में हो सकती है।