Site icon World's first weekly chronicle of development news

मिड-डे मील में बच्चे खाएंगे गजक और बाजरे का लड्डू

Children will eat Gajak and Bajra Laddu in the mid-day meal.
ब्लिट्ज ब्यूरो

ग्रेटर नोएडा। जनपद के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को सर्दियों के मौसम में दोपहर के समय मिलने वाले मिड डे मील को हेल्दी बनाया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा मिड डे मील के तहत बच्चों को हर गुरुवार को अतिरिक्त पोषण के रूप में गुड़-तिल, मूंगफली की गजक, बाजरे के लड्डू या भुने चने बांटे जाएंगे, जिसके लिए आठ लाख रूपये का बजट जारी हुआ है। सरकार ने प्रति छात्र 5 रुपये का प्रावधान किया है।
जिला समन्वयक मिड डे मील राघव मेहंदीरत्ता ने बताया कि जनपद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों में बच्चों को दोपहर के समय मिलने वाले भोजन को 12 एनजीओ के माध्यम से बांटा जाता है। उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ने का खतरा बढ़ जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए पीएम पोषण योजना के तहत सप्ताह में एक दिन बच्चों को विशेष पौष्टिक आहार देने के आदेश दिए है।
सर्दियों के मौसम में बच्चों को गुड से बनी चीजों को सप्ताह में एक दिन बांटा जाएगा। इसके लिए बजट जारी कर दिया गया है। चारों ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों और स्कूलों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।
– राहुल पंवार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

Exit mobile version