लखनऊ। नगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित परिवहन विभाग के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को नई सौगात दी। अब यूपी के गांवों तक 250 ग्रामीण जनता सेवा बसें चलेंगी जिनका किराया रोडवेज बसों से 20 प्रतिशत तक सस्ता होगा। इससे ग्रामीणों को न सिर्फ सस्ती यात्रा सुविधा मिलेगी बल्कि छोटे कारोबारियों को अपना सामान मंडी और बाजार तक पहुंचाने में भी आसानी होगी।
ग्रामीण जनता सेवा के लाभ
सामान्य रोडवेज बस का किराया 1.30 रुपये प्रति किलोमीटर तो वहीं ग्रामीण जनता सेवा बस का किराया 1.04 रुपये प्रति किलोमीटर होगा। इससे यात्रियों को 100 रुपये के किराए पर केवल 80 रुपये ही चुकाने होंगे। यह सेवा 75 से 80 किमी के दायरे में गांव-गांव तक पहुंचेगी। सामान ढोने वालों को भी राहत मिलेगी। इससे दूध, सब्जी, फल भी बाजार तक आसानी से पहुंचाए जा सकेंगे।
चालक-परिचालक की बढ़ेगी आय
नई सेवा से परिवहन कर्मियों को भी फायदा होगा। ग्रामीण जनता सेवा बसों पर भुगतान 2.18 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किया जाएगा जबकि सामान्य बसों में 2.06 रुपये किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाता है। 26 दिन लगातार संचालन पर 5000 रुपये का इंसेंटिव भी मिलेगा जबकि 80 प्रतिशत से अधिक यात्रियों की लोडिंग पर कमीशन 50-50 प्रतिशत बांटा जाएगा।
54 वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की योजना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्यभर में 7 नए बस स्टेशन का शिलान्यास किया जा रहा है और 54 वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की भी योजना है। आईआईटी खड़गपुर से हुए समझौते से तकनीकी दक्षता बढ़ेगी।
सड़क सुरक्षा पर फोकस
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी सख्त निर्देश दिए कि सड़क हादसों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं। “नो हेलमेट-नो फ्यूल” जैसे छोटे प्रयास बड़े बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि ड्राइवरों की मेडिकल फिटनेस हर तीन माह में अनिवार्य कर दी जाए।
नई बसों का किया उद्घाटन
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आरटीओ कार्यालय से जुड़े 48 कामों के आवेदन के लिए जन सुविधा केंद्रों का उद्घाटन भी किया। साथ ही इलेक्टि्रक, सीएनजी और डीजल मिलाकर कुल 550 से अधिक नई बसों का उद्घाटन किया।
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ और कोरोना के दौरान परिवहन विभाग ने सराहनीय कार्य करके दिखाया है। उस वक्त यूपी वासियों को उनके गांव तक पहुंचाया। उत्तराखंड के प्रवासी भी पहुंचाए गए। महाकुंभ में भी परिवहन विभाग ने 45 दिन में तमाम लोगों की सेवा की। उन्हें पुण्य कमाने में मदद की। रेलवे स्टेशन से बाहर पहुंचने में भी मदद की।
– राज्य में 7 नए बस स्टेशनों का शिलान्यास