ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाल्मीकि समाज को संबोधित करते हुए उनकी सुरक्षा और सम्मान को प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि आपकी सुरक्षा समाज की सुरक्षा है और आपका सम्मान भगवान वाल्मीकि की विरासत का सम्मान है। यह विचार सीएम ने योगी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा ट्रस्ट द्वारा आयोजित महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह में व्यक्त किए एवं सफाई कर्मचारियों के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं।
सफाई कर्मचारियों के लिए नई योजनाएं
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब सफाई और संविदा कर्मचारियों का वेतन आउटसोर्सिंग कंपनियों के बजाय सरकार का कॉरपोरेशन सीधे उनके बैंक खातों में जमा करेगा। इसके साथ ही, सफाई कर्मचारियों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यदि कोई सफाई कर्मचारी दुर्घटना या आपदा का शिकार होता है तो बैंक के माध्यम से 35-40 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की व्यवस्था की जाएगी। यह सुविधा पहले ही उत्तर प्रदेश के 80 हजार होमगार्ड्स को दी जा चुकी है और अब सफाई कर्मचारियों को भी इसके दायरे में लाया जा रहा है।
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर बधाई
कार्यक्रम में महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि भारत के महापुरुषों की परंपरा के भाग्य विधाता हैं। समारोह में एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई जिसमें वाल्मीकि जी के योगदान को दर्शाया गया।