Site icon World's first weekly chronicle of development news

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले की निगरानी करें सीएमओ

CMO should monitor the Chief Minister's Public Health Fair
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में चिकित्सकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य अमित कुमार घोष ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों की स्वयं निगरानी करें।
स्वास्थ्य सेवाओं में शिकायतें और कमियों वाले जिलों के सीएमओ और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) एक महीने समय व्यवस्था सुधारने के लिए दिया गया है। वह अयोध्या, प्रयागराज और देवीपाटन मंडल में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर रहे थे।
अयोध्या में हुई समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि स्वास्थ्य इकाइयों में महिला और पुरुष शौचालय अलग-अलग हों। उन्होंने चिकित्सा इकाइयों में सिटिजन चार्टर, शिकायत पेटिका, स्वच्छ पेय जल, निर्बाध विद्युत आपूर्ति और मिनी स्किल लैब की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा दवाओं की समय पर आपूर्ति के लिए दवा और वैक्सीन आपूर्ति (डीवीडीएमएस) पोर्टल पर समय से मांगपत्र देने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने नवजात शिशु देखभाल इकाइयों (एसएनसीयू) और नवजात स्थिरीकरण इकाइयों (एनबीएसयू) की उपजिलाधिकारी और एक चिकित्सक को संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।
एनएचएम निदेशक पिंकी जोवल ने कहा कि जन आरोग्य मेले के लिए जरूरत के अनुसार आयुष और बीडीएस (डेंटल सर्जन) चिकित्सकों की सेवाएं ली जाएं। मेलों में स्वास्थ्य जानकारी देने वाले संदेश भी प्रसारित किए जाएं। उन्होंने चिकित्सकीय इकाइयों की जानकारी देने वाले साइन बोर्ड, जियो टैगिंग, आग लगने की स्थिति में सुरक्षा के मानकों को पूरा करने के निर्देश भी उन्होंने दिए।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि उन्होंने विगत सप्ताह प्रयागराज मंडल व अयोध्या मंडल की चिकित्सा इकाइयों का स्थलीय निरीक्षण किया था।
स्वास्थ्य विभाग, एनएचएम, स्वास्थ्य महानिदेशालय के अधिकारियों और विशेषज्ञों की टीम के साथ 177 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), 523 प्राथमिक स्वास्थ्य इकाइयों (पीएचसी) और 2743 आयुष्मान आरोग्य मंदिर/उपकेंद्रों का स्थलीय भ्रमण किया गया।

इस टीम ने जीवन रक्षक दवाएं, पेयजल, चिकित्सकीय सेवा-सुविधा की गुणवत्ता, मानव संसाधन, तीमारदारों के लिए सुविधाएं, साफ-सफाई व राष्ट्रीय कार्यक्रमों की रिपोर्ट तैयार की थी। केंद्र की कामन रिव्यू मिशन की तर्ज पर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के लिए ये टीम बनाई गई है। आरोग्य मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए श्रावस्ती को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गई।

Exit mobile version