ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जब देश की दो जांबाज महिला अफसरों ने मीडिया के सामने आकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ब्रीफिंग दी, तो पूरा देश गर्व से झूम उठा। सोशल मीडिया पर कर्नल सोफिया कुरैशी और भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जमकर सराहना हुई। इन दोनों अफसरों ने न सिर्फ पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाले इस ऑपरेशन की जानकारी साझा की, बल्कि यह भी दिखा दिया कि भारत की बेटियां हर मोर्चे पर डटकर खड़ी हैं।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तानी सरजमीं और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंक के अड्डों पर सीधी कार्रवाई की। इसी ऑपरेशन के बाद नई दिल्ली में आयोजित मीडिया ब्रीफिंग में कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी दी। दोनों अफसरों की गंभीरता, आत्मविश्वास और पेशेवर अंदाज ने लाखों भारतीयों का दिल जीत लिया।
यही है भारत की असली तस्वीर
एक यूजर ने लिखा – दो धर्मों की दो महिला अफसर एक साथ देश को संबोधित करती हैं, जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को धूल चटाई। भारतीय सेना का ये चित्र दुनिया को सबसे सशक्त संदेश देता है। यही एकता है जिसे आतंकवादी तोड़ना चाहते थे, और हमने उसी एकता से उन्हें जवाब दे दिया।
‘गगन’ नाम के यूजर ने लिखा – यह केवल एक तस्वीर नहीं ,भारत की आत्मा है। यही है हमारा भारत — जहां मिट्टी की खुशबू में हर धर्म, हर जाति, हर बोली रच-बस जाती है। जहां जवाब सिर्फ़ गोलियों से नहीं, बल्कि सौहार्द, एकता और वीरता से दिया जाता है।
कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह जैसी शूरवीर बेटियां जब मोर्चा संभालती हैं, तो दुश्मन का हर नैरेटिव चकनाचूर हो जाता है। हम सब एक हैं, और जब तक हमारी रगों में भारत बहता है — कोई ताक़त हमें तोड़ नहीं सकती।
कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी?
गुजरात में जन्मीं कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की जानी-मानी अफसर हैं। उनके दादा भी सेना में थे और पति मैकेनाइज़्ड इन्फेंट्री में अफसर हैं। बायोकैमिस्ट्री में पोस्टग्रेजुएट करने के बाद उन्होंने 1999 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई से बतौर लेफ्टिनेंट अपनी तैनाती शुरू की।