ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। विधानसभा चुनाव में कमरतोड़ पराजय के बाद महा विकास अघाड़ी में अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। महाराष्ट्र विधानपरिषद में विरोधी पक्ष के नेता अंबादास दानवे ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि राज्य में हार के लिए कांग्रेस का अति आत्मविश्वास जिम्मेदार है।
शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता अंबादास दानवे ने परिणाम आने के 5 दिन बाद कांग्रेस पर खुलकर आरोप लगाया और कहा कि गठबंधन की हार की बड़ी वजह कांग्रेस का ओवर कॉन्फिडेंस ही है। हमें इसी ने हरवाया है। हर कोई सूट पहनकर तैयार था। उन्होंने यह भी कहा कि हम भविष्य को ध्यान में रखकर राज्य की सभी 288 सीटों पर खुद को मजबूत करेंगे।
पहली बार कांग्रेस पर बड़ा हमला
दानवे उद्धव ठाकरे गुट के बड़े नेता हैं और विधानपरिषद विरोधी पक्ष नेता भी हैं। चुनाव परिणाम के बाद आज गुरुवार को पहली बार गठबंधन का कोई बड़ा नेता खुलकर बोला, साथ ही सीधे तौर पर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया कि इस हार के लिए वही जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर नेता सूट पहनकर तैयार था वो ओवर कॉन्फिडेंस में थे और इसी ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से हार हुई है। आखिरी समय तक सीट शेयरिंग होती रही और सर्वे के नाम पर लोकसभा चुनाव का नतीजा दिखाकर सीट ले गए और हार गए।
चुनाव के बाद पार्टी को मजबूत बनाने की बात करते हुए दानवे ने कहा कि भविष्य को ध्यान में रखकर हमने पार्टी के मुखिया को अपनी भावना बताई है कि हम सभी 288 सीटों पर खुद को मजबूत करें भले ही सभी सीटों पर चुनाव न लड़ें। उन्होंने कहा कि अभी कॉरपोरेशन चुनाव दूर है, लेकिन पार्टी के लिए संगठन मजबूत करना जरूरी है। चुनाव में शिकस्त के बाद मातोश्री में बुलाई गई बैठक में शिव सैनिकों ने अपनी भावना उद्धव ठाकरे को बता दी है।