ब्लिट्ज ब्यूरो
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर सहित सूबे के 12 जिलों में बधिरता निवारण नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से संबंधित जिलों को पत्र जारी कर दिया है। जिन जिलों में यह कार्यक्रम शुरू होगा, उनमें बांका, बक्सर, गया, गोपालगंज, जमुई, कैमूर, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, रोहतास, मुजफ्फरपुर और वैशाली शामिल हैं।
जिला एनसीडीओ डॉ नवीन कुमार का कहना है कि इस कार्यक्रम से लोगों के बहरेपन के इलाज में तेजी आएगी। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इन 12 जिलों के एनसीडीओ से पूछा है कि इन जिलों में कितने ईएनटी के डॉक्टर हैं। बधिरता निवारण नियंत्रण कार्यक्रम के शुरू हो जाने के बाद सभी 12 जिलों में आडियोमेट्री लैब खुल जाएंगे।
यह लैब सदर से पीएचसी तक खुलेंगे। मुजफ्फरपुर में अभी ऑडियोमेट्री लैब है, लेकिन यहां स्थायी ऑडियोलॉजिस्ट नहीं है। ऑडियोलाजिस्ट के आने के बाद बहरेपन के शिकार लोगों का इलाज हो सकेगा। बधिरता निवारण नियंत्रण कार्यक्रम शुरू होने के बाद सभी पीएचसी में ईएनटी के डॉक्टर भी रहेंगे। सदर और पीएचसी में ऑपरेशन की भी सुविधा रहेगी। आडियोमेट्री लैब में पीड़ित लोगों को हेयर रिंग भी मुफ्त में दी जाएगी।