ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। डेनमार्क की 21 वर्षीय विक्टोरिया केजीर ने 126 देशों की सुंदरियों को हराकर ‘मिस यूनिवर्स’ 2024 का खिताब जीत लिया है। सवाल-जवाब के सेक्शन में बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें शीर्ष तक पहुंचाया। केजीर से पूछा गया था कि अगर आप जानतीं कि कोई आपको जज नहीं करेगा, तो आप अपना जीवन किस तरह अलग तरीके से जीतीं। उनका जवाब था, मैं कभी भी जीवन जीने के तरीके को नहीं बदलूंगी। मैं हर दिन को समय के अनुसार जीती हूं व पॉजिटिव बनी रहती हूं।