ब्लिट्ज ब्यूरो
भोपाल। जर्नलिज्म बैकग्राउंड से हैं या इसी फील्ड में काम कर रहे हैं, तो आप दूरदर्शन केंद्र में नौकरी ले सकते हैं। हाल ही में प्रसार भारती ने इस नई भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। यह भर्ती रीजनल न्यूज यूनिट, दूरदर्शन केंद्र भोपाल के लिए घोषित की गई है। यहां न्यूज रीडर और कॉपी एडिटर की जरूरत है।
अगर आप कैमरा फ्रेंडली नेचर के हैं और भाषा पर अच्छी पकड़ है तो आप इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं। कोई एप्लिकेशन फीस भी नहीं है। केवल आपको ऑफलाइन आवेदन पत्र दूरदर्शन केंद्र को भेजना होगा।
दूरदर्शन केंद्र भर्ती की जरूरी जानकारी
भर्ती विभाग रीजनल न्यूज यूनिट, दूरदर्शन केंद्र भोपाल (आरएनयू डीडीके)
पद का नाम न्यूज रीडर (बुंदेली) और कॉपी एडिटर (बुंदेली)
पदों की संख्या जारी नहीं
ऑफिशियल वेबसाइट prasarbharati.gov.in
आवेदन शुरू होने की तारीख 4 नवंबर
योग्यता डिग्री
आयुसीमा न्यूज रीडर के लिए 21-50 वर्ष तक और कॉपी एडिटर के लिए 21-50 वर्ष तक के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।
सैलरी न्यूज रीडर को 1650/- रुपये प्रति दिन और कॉपी एडिटर को 1500/- रुपये प्रति दिन/प्रति शिफ्ट के मिलेंगे।
चयन प्रक्रिया टेस्ट/इंटरव्यू
आवेदन शुल्क निशुल्क
न्यूज रीडर के लिए योग्यता क्या चाहिए?
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री पूरी करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनकी संबंधित भाषा पर अच्छी पकड़ हो, कैमरा फ्रेंडली चेहरा और ब्रॉडकास्टिंग के लिए बढ़िया आवाज, सही उच्चारण आता हो वो आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट भारत और विदेश के महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों से परिचित हो। पत्रकारिता की पढ़ाई की है या उसी क्षेत्र में काम किया है तो आपको प्राथमिकता मिलेगी। पहले टीवी या रेडियो चैनल के साथ काम किया है तो और अच्छा है।
कॉपी एडिटर के पद पर ग्रेजुएट डिग्री, पत्रकारिता या जनसंचार में डिग्री/पीजी डिप्लोमा किया हो। संबंधित क्षेत्र में 3 साल का अनुभव और भाषा की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। योग्यता संबंधित जानकारी भर्ती के नोटिफिकेशन से डिटेल में चेक कर सकते हैं।
फॉर्म कहां भेजना है?
आवेदन ऑफलाइन करना है। इसके लिए आपको नोटिफिकेशन से Annexure-A आवेदन पत्र का फॉर्मेट डाउनलोड करना होगा। इसमें अपनी सभी जानकारी ध्यान से भर दें। फोटो सही जगह चिपकाएं। इसके साथ प्रोफेशनल सर्टिफिकेट, एजुकेशनल सर्टिफिकेट, निवास प्रमाण पत्र, अनुभव सर्टिफिकेट आदि डॉक्यूमेंट्स की कॉपी हैंड या स्पीड पोस्ट से ‘डायरेक्टर न्यूज, रीजनल न्यूज यूनिट, दूरदर्शन केंद्र, श्यामला हिल्स, भोपाल-462013’ के पते पर वर्किंग दिनों में सुबह 10 बजे से 4 बजे तक भेज दें। एप्लिकेशन फॉर्म बंद लिफाफे में भेजना होगा। जिसके ऊपर Application for the Post of Casual Assignment basis post name लिखा हो। यह पद रेगुलर पद नहीं है।































