ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक गर्भवती महिला और उनके परिवार के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, जिस एम्बुलेंस में वो सफर कर रहे थे, उसके इंजन में आग लग गई और कुछ ही देर बाद उसमें रखा ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया। यह घटना दादा वाडी इलाके में नेशनल हाईवे पर बने एक फ्लाईओवर पर हुई। घटना के वक्त एंबुलेंस गर्भवती महिला और उनके परिवार को एरंडोल सरकारी अस्पताल से जलगांव जिला अस्पताल ले जा रही थी।
घटना का वीडियो आया सामने
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें एंबुलेंस पहले आग की चपेट में दिखाई दे रही है और फिर कुछ ही सेकेंड में एक जोरदार धमाके के साथ आग का गोला बन जाती है। धमाका इतना जबरदस्त था कि आस-पास के कुछ घरों की खिड़कियां तक टूट गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एंबुलेंस के ड्राइवर ने इंजन से धुआं निकलते देखा। उसने तुरंत एंबुलेंस रोकी और गर्भवती महिला और उनके परिवार को भी सुरक्षित निकाल लिया।
हादसे में किसी तरह की अनहोनी नहीं
सभी के एंबुलेंस से उतरने के कुछ क्षण बाद ही इंजन में आग लग गई और फिर अंदर रखा ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई।
इमारत में आग लगने से बुजुर्ग झुलसा
उधर, मुंबई के चेंबूर इलाके में सात मंजिला इमारत में आग लगने से एक बुजुर्ग व्यक्ति झुलस गया। अधिकारियों ने बताया कि चेंबूर के वाशी नाका स्थित म्हाडा कॉलोनी की इमारत नंबर छह में एक कमरे में रात करीब 10:45 बजे आग लग गई। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्क त के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि आग से नफीर सैय्यद (60) झुलस गए और उनके हाथ, चेहरे तथा गर्दन पर जलने के निशान हैं। उन्हें उपचार के लिए सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है।