ब्लिट्ज ब्यूरो
भोपाल। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक बार फिर किसान की किस्मत चमकी है। पन्ना में हीरे की खदान है, यहां पर अक्सर देखा जाता है कि किसानों को खुदाई के दौरान हीरा मिलता है, जिसे हीरा कार्यालय में जमा करा दिया जाता है, इसके बाद इसकी नीलामी होती है, आज फिर एक किसान और उसके साथियों की किस्मत चमकी है। उन्हें खुदाई के दौरान दो हीरे मिले हैं जिनकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी किसानों को खुदाई के दौरान हीरे मिल चुके हैं।
पन्ना जिले की धरा देश- दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए प्रसिद्ध है , अब तो हीरों की नगरी पन्ना में खेतों में भी सब्जी और भाजी की जगह हीरे निकल रहे हैं, रमखिरिया निवासी किसान राम नरेश दुबे और उसके चार साथियों को रमखिरिया निजी क्षेत्र से दो चमचमाते हुए हीरे मिले जिनका वजन क्रमशः 8 कैरेट 30 सेंट व 0.90 सेंट है, इन दोनों हीरों को आगामी हीरों की नीलामी में रखा जाएगा।
किसान ने जानकारी देते हुए बताया कि हीरा मिलने से उसे और उसके सभी साथियों को बहुत खुशी है और नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से वह अपने व अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारेंगे।
इसके अलावा कहा कि वह साल भर से अधिक समय से हीरों की तलाश कर रहे थे, अब जाकर तलाश पूरी हुई, वहीं हीरा निरीक्षक नूतन जैन ने बताया कि यह कम उज्ज्वल किस्म के हीरे हैं, इन दोनों हीरो की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है।
पहले भी मिल चुका हीरा
इससे पहल राजू को कृष्णा कल्याणपुर पटी उथली हीरा खदान में एक चमचमाता हुआ हीरा मिला था जिसे लेकर वह हीरा कार्यालय पहुंचा था। जब हीरे का वजन करवाया तो वह 19 कैरेट 22 सेंट का निकला। इसके बाद मजदूर ने बताया कि उक्त हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों को पढ़ाएगा। इसके साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में भी मदद होगी। पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने मजदूर को बधाई देते हुए कहा कि प्रसन्नता की बात है कि श्रमिक राजू को 80 लाख से अधिक कीमत का हीरा मिला है। बता दें कि बीते 10 सालों से मजदूर हीरे की खुदाई कर रहा था।