ब्लिट्ज ब्यूरो
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कंपिल क्षेत्र में 85 एकड़ भूमि पर औद्योगिक जोन की स्थापना की तैयारी चल रही है। प्रशासन और उद्योग विभाग ने इसे औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया है।
कंपिल क्षेत्र की जीटी रोड से सीधी कनेक्टिविटी है, जिससे दिल्ली और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों तक आवागमन आसान होगा। परियोजना से न केवल फर्रुखाबाद बल्कि एटा और कासगंज के निवेशकों को भी लाभ होगा। नई औद्योगिक नीति के तहत यहां औद्योगिक इकाइयों को सुविधाजनक वातावरण देने की तैयारी की जा रही है।
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर प्रदेश के 15 जिलों में औद्योगिक जोन परियोजना शुरू करने की योजना बनाई गई है। फर्रुखाबाद भी चयनित जिलों में शामिल है। इस योजना से प्रदेश में औद्योगिकीकरण को गति देने और संतुलित औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकी जा सकेगी।
बंद पड़ी कताई मिल बनेगी औद्योगिक केंद्र
लगभग 40 साल पहले सांसद खुर्शीद आलम खां के प्रयासों से बनी कंपिल कताई मिल भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के कारण बंद हो गई थी। अब इसी मिल की 85 एकड़ भूमि को पुनः औद्योगिक उपयोग के लिए तैयार किया जा रहा है।
उद्योग विभाग ने शुरू की प्लानिंग प्रक्रिया
सहायक प्रबंधक (उद्योग) मोहम्मद आजम के अनुसार, यूपीसीडा इस भूमि पर औद्योगिक भूखंडों की प्लाटिंग और बुनियादी ढांचा तैयार करने की योजना पर काम कर रही है। प्लॉट का आकार और आवंटन उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार तय होग। बड़े निवेशक और लघु उद्योग दोनों को इस परियोजना से लाभ मिलने की संभावना है।
रोजगार व स्थानीय अर्थव्यवस्था को सहारा
कंपिल में औद्योगिक जोन बनने से जिले के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे। छोटे व मध्यम उद्यमियों को भी कारोबार शुरू करने का अवसर मिलेगा। साथ ही, खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र के साथ मिलकर यह प्रोजेक्ट फर्रुखाबाद के औद्योगिक ढांचे को मजबूत बनाएगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देगा।




























