ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। कई बार ताले की चाबी कहां खो जाती है, पता ही नहीं चलता। ऐसी स्थिति में लोग ताला तोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं। घर की सेफ्टी और लोगों की जरूरत को देखते हुए अब मार्केट में फिंगर प्रिंट बायोमेट्रिक ताला उपलब्ध हो गया है। ये लॉक सिस्टम आपकी उंगलियों के निशान से ताला खोल देता है। इसका सीधा मतलब है कि आपको चाबी रखने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।
ये लॉक 10 फिंगरप्रिंट सपोर्ट करता है यानी आपके घर के 10 सदस्य अपना फिंगरप्रिंट कनेक्ट कर सकते हैं। इससे फायदा ये होगा कि ताला अनलॉक करते समय अगर एक मेंबर उपलब्ध नहीं होगा तो दूसरा उसे आसानी से खोल सकेगा। ये लॉक आपको नॉर्मल लॉक की तुलना में थोड़ा महंगा पड़ेगा। कीमत की बात करें तो इसकी ओरिजनल कीमत 6999 रुपये है लेकिन अमेजन से केवल 3690 रुपये में खरीद सकते हैं।