ब्लिट्ज ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहा है। पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। विमान का ट्रायल 30 नवंबर को होना था, हालांकि, अब टल गया है। माना जा रहा है कि 17 अप्रैल से यहां से कॉमर्शियल उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इसी दिन नोएडा शहर का स्थापना दिवस मनाया जाता है।
फिनिशिंग टर्मिनल में फिनिशिंग का काम दो से तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि रनवे फ्लाइट ट्रायल के लिए तैयार है। इंतजार ट्रायल के लिए अच्छे मौसम का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि जेवर एयरपोर्ट 5,000 हेक्टेयर में बन रहा है। यहां तीन रनवे होंगे।
लंबाई और चौड़ाई
जेवर एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 4 हजार मीटर और चौड़ाई 45 मीटर होगी। इस एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का आकार 1 लाख स्क्वायर मीटर तक होगा।