ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने पांच कंपनियों को 104.90 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की स्वीकृति दी है। उन्होंने दो अन्य कंपनियों को 7.09 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण दिए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। मेसर्स एसएलएमजी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड को 38 करोड़ रुपये, मेसर्स सिल्वरटन पल्प एंड पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड को 1.86 करोड़ , मेसर्स एसीसी लिमिटेड को 17 करोड़ रुपये, मेसर्स वंडर सीमेंट लिमिटेड को 37.74 करोड़ एवं मेसर्स मून बेवरेजेज लिमिटेड को 8.55 करोड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
वहीं औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत मेसर्स एसडी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड गोरखपुर को वित्तीय सहायता एवं प्रोत्साहन के रूप में 6.37 करोड़ रुपये एवं आरएलजे कानकास्ट प्राइवेट लिमिटेड चुनार मीरजापुर को 72.50 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण देने के प्रस्ताव को भी मंत्री ने मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि इस प्रोत्साहन राशि से उद्योगों को और बढ़ाने में मदद मिलेगी।































