ब्लिट्ज ब्यूरो
अबू धाबी। भारत लगातार अपनी डिफेंस इंडस्ट्री को आगे बढ़ा रहा है। फिलिपींस को ब्रह्मोस मिसाइल बेचने के बाद अब भारत की एक कंपनी ने अमेरिका के साथ ऐतिहासिक समझौता किया है। इसके तहत अब अमेरिका को एडवांस तोप की सप्लाई की जाएगी।
भारत फोर्ज की सहायक कंपनी कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स लिमिटेड (केएसएसएल) ने मेड-इन-इंडिया एडवांस्ड आर्टिलरी तोपों की सप्लाई के लिए अमेरिका की एएम जनरल के साथ लेटर ऑफ इंटेंट यानि एलओएल पर दस्तखत किए हैं। ये समझौता संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में किया गया है, जो डिफेंस इंडस्ट्री के लिए एक मील का पत्थर है। ये पहली बार हो रहा है जब भारत, अमेरिका को एडवांस तोप की सप्लाई करने वाला है।
रिपोर्ट के मुताबिक अबू धाबी में रक्षा प्रदर्शनी ‘आईडेक्स 2025’ के दौरान हुए समझौते के बाद भारत फोर्ज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बाबा कल्याणी ने कहा कि यह हमारी तकनीकी क्षमता का प्रमाण है और आर्टिलरी समाधानों में वैश्विक नेता बनने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि यह समझौता एएम जनरल जैसी लीडिंग ग्लोबल डिफेंस फर्मों के अंदर हमारी क्षमताओं में विश्वास और भरोसे को दर्शाता है।
अभी तक यही खबर आती रही है कि भारत अमेरिका या किसी और देश से हथियार खरीद रहा है, लेकिन अब भारत ने हथियारों का निर्यात भी शुरू कर दिया है। एएम जनरल के कार्यकारी उपाध्यक्ष जॉन चैडबोर्न ने कहा है कि केएसएसएल की युद्ध में साबित आर्टिलरी विशेषज्ञता और टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता अमेरिकी रक्षा बलों को एडवांस आर्टिलरी समाधान देने की जबरदस्त क्षमता पैदा करती है। आपको बता दें कि भारत फोर्ज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी केएसएसएल स्वदेशी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में सबसे आगे रही है। इसने हथियार प्लेटफॉर्म, ऑफ-रोड संरक्षित गतिशीलता समाधान और हाई टेक्नोलॉजी वाले मिलिट्री प्रोडक्ट्स का निर्माण किया है।
कंपनी पहले से ही अपने इन-हाउस डिजाइन और विकसित आर्टिलरी सिस्टम, युद्ध सामग्री को दुनिया भर में निर्यात करती है।