ब्लिट्ज ब्यूरो
ऋषिकेश। नगर निगम के ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने गंगा म्यूजियम का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने ‘एक पौधा मां के नाम’ भी रोपा। कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है, जिसके लिए साफ-सफाई के प्रति लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। त्रिवेणीघाट पर एक करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से बने गंगा म्यूजियम का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन के क्षेत्र में विस्तार होगा। 18 लाख रुपये के ट्रिपल आर रिड्यूस, रीयूज एंड रिसाइकिल वाहन, राष्ट्रीय स्वच्छ वायु प्रदूषण कार्यक्रम में तीन ट्रैक्टर-ट्राली और 10 फॉगिंग मशीनों को हरी झंडी दिखाई। आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। उन्हें मंत्री प्रेमचंद ने गंगा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, सहायक नगर आयुक्त, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, प्रधानाचार्य पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज ललित किशोर शर्मा, शंभू पासवान, माधवी गुप्ता, शिवकुमार गौतम, संजीव पाल, रीना शर्मा, नीरजा गोयल, नूपुर गोयल, विनोद जुगलान, दीपक बिष्ट, वीरेंद्र रमोला, नंद किशोर जाटव, सोनू पांडेय आदि मौजूद रहे।
– पर्यटन क्षेत्र का होगा विस्तार
गंगा घाटों पर की साफ-सफाई
ऋषिकेश। मुनिकीरेती नगरपालिका ने भी स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया। नगर क्षेत्र में स्थानीय दुकानदारों, रेहड़ी और फड विक्रेताओं के साथ गंगा घाटों में सूखे कूड़े का एकत्रित किया। एक कुंतल कचरा जमा कर पालिका की टीम ने निस्तारण के लिए खारास्रोत स्थित अपशिष्ट केंद्र में भेजा। ईओ तनवीर सिंह मारवाह ने बताया कि क्षेत्र में शत्रुघ्न घाट, ओंकारानंद घाट, खाराश्रोत घाट और पूर्णानंद घाट व आसपास यह अभियान चला। पर्यवेक्षक जितेंद्र सिंह सजवाण, राजू, बाबू सिंह, प्रज्जवल शर्मा, मनीष भट्ट, धर्मेंद्र, जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।