ब्लिट्ज ब्यूरो
चंडीगढ़। पंजाब के बागवानी विभाग में अधिकारी बनने का सुनहरा अवसर है। जी हां, पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) ने बागवानी विकास अधिकारी (एचओडी) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो अभ्यर्थी ऑफिसर लेवल पोस्ट पर जॉब करना चाहते हैं, वो इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर 17 अक्टूबर से शुरू कर दी है। इसमें योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख 14 नवंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।
जरूरी डिटेल्स
पद का नाम हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर ग्रुप ए
पदों की संख्या 101
आवेदन शुरू होने की तारीख 17 अक्टूबर
आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर
योग्यता- बीएससी एग्रीकल्चर डिग्री
आयुसीमा 18-37 वर्ष तक।
सैलरी लेवल-07 के मुताबिक 44,900/- रुपये प्रतिमाह बेसिक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल आदि चरणों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
पंजाब राज्य के एक्स सर्विसमैन, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूबीडी- 500 रुपये
पंजाब के एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग- 750 रुपये
अन्य अभ्यर्थियों के लिए-1500 रुपये
योग्यता क्या चाहिए
बागवानी विकास अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीएससी एग्रीकल्चर की डिग्री होनी चाहिए।
इसमें वैकल्पिक विषय के रूप में बागवानी सब्जेक्ट की पढ़ाई की हो। हॉर्टिकल्चर में एमएससी की डिग्री वाले भी अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी ने 10वीं कक्षा में पंजाबी भाषा की पढ़ाई की हो।
आयुसीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तक के अभ्यर्थी इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि ऊपरी ऊम्र में राज्य के आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
अप्लाई कैसे करें?
इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाना होगा।































