ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कार्यरत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) में नौकरी पाने का बेस्ट चांस आ गया है। जी हां, एनएचएआई ने मैनेजर की वेकेंसी निकाली है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गई है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 04 नवंबर 2024 है। इस दौरान योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एनएचएआई की ऑफिशियल वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
योग्यता: नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया में मैनेजर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा एडमिनिस्ट्रेशन/ ह्यूमन रिसोर्स/पर्सनल मैनेजमेंट/ इस्टेब्लिशमेंट में कम से कम चार साल का अनुभव होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधित डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
वेकेंसी डिटेल्स
यह वेकेंसी ग्रुप ए की है, जिसमें अभ्यर्थियों की नियुक्ति सीधे मैनेजर की पद पर की जाएगी।
पद नाम- मैनेजर (एडमिनिस्ट्रेशन)
आयुसीमा- एनएचएएआई की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इससे अधिक आयुवर्ग के अभ्यर्थी इस पद के लिए अयोग्य हैं।
सैलरी – चयनित उम्मीदवारों को पीबी-3 (15600-39100/-) 6600/-रुपये ग्रेड पे वेतन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया – यह भर्ती डेप्यूटेशन बेस पर की जाएगी। जिसमें अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी परीक्षा के सीधे इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
यहां भेजना है फॉर्म
ऑनलाइन आवेदन के साथ उम्मीदवारों को भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को सत्यापित करके निर्धारित पते पर भेजना होगा। पता है- डीजीएम (एचआर/एडमिन)-III, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, प्लॉट नंबर जी-5&6, सेक्टर-10, द्वारका, नई दिल्ली-11007। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।