मुंबई। नवरात्र के दौरान मुंबईकरों के लिए रेलवे प्रशासन ने नया टाइमटेबल लागू कर दिया। मध्य रेलवे के यात्रियों को विस्तारित लोकल ट्रेनों से और पश्चिम रेलवे के यात्रियों को नई लोकल ट्रेनों से यात्रा करने का विकल्प मिलेगा। मध्य रेलवे के मुंबई उपनगरीय ट्रेनों के लिए एक नई समय सारिणी तैयार की गई, जिसे 5 अक्टूबर से लागू किया गया।
सीएसएमटी से दादर शिफ्ट होंगी ट्रेनें
सीएसएमटी स्टेशन की भीड़ को कम करने के लिए दादर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर काम शुरू किया गया था। दादर में प्लेटफॉर्म संख्या 11 के उपयोग को बढ़ाने के लिए सीएसएमटी से चलने वाली 11 लोकल ट्रेनें अब दादर स्टेशन से चलेंगी। वहीं, दादर तक चलने वाली 24 लोकल ट्रेनों का विस्तार परेल तक किया जाएगा।
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. स्वप्निल निला ने बताया कि दादर स्टेशन पर भीड़ कम होगी और परेल टर्मिनस का भी बेहतर उपयोग हो सकेगा।
– पीक आवर्स के दौरान मुंब्रा और कलवा स्टेशनों पर तेज लोकल ट्रेनों का ठहराव
पीक आवर्स की डिमांड का रखा खयाल
भीड़ के समय में मुंब्रा और कलवा स्टेशनों पर तेज लोकल ट्रेनों के ठहराव की मांग को नए समय सारिणी में शामिल किया गया है। सुबह भीड़ के समय कलवा में सुबह 8:56 और मुंब्रा में 9:23 पर तेज लोकल ट्रेनें ठहरेंगी। शाम की भीड़ के समय कलवा में रात 7:29 और मुंब्रा में रात 7:47 पर तेज लोकल ट्रेनें रुकेंगी। इस फैसले से मुंब्रा और कलवा के यात्रियों को दो नई तेज लोकल ट्रेनें उपलब्ध होंगी।
बढ़ीं 15 डिब्बों की ट्रेनें
पश्चिम रेलवे के ट्रैक पर 12 अक्टूबर से नई समय सारिणी लागू होने के बाद यात्रियों को 12 नई लोकल ट्रेन सेवाएं मिलेंगी। इसके साथ ही, 12 डिब्बों वाली 10 लोकल ट्रेनों का विस्तार 15 डिब्बों तक और 6 लोकल ट्रेन सेवाओं का विस्तार भी किया जाएगा। इससे कुल लोकल ट्रेनों की संख्या 1,406 हो जाएगी और 15 डिब्बों वाली लोकल ट्रेनों की संख्या 209 हो जाएगी, ऐसा पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया।
वेस्टर्न रेलवे में भी बढ़ीं ट्रेनें
विरार से चर्चगेट के बीच एक तेज लोकल, डहाणू रोड से विरार तक दो धीमी लोकल, अंधेरी, गोरेगांव और बोरीवली से चर्चगेट तक एक-एक धीमी लोकल, चर्चगेट से नालासोपारा तक तेज लोकल, चर्चगेट से गोरेगांव तक दो धीमी, चर्चगेट से अंधेरी तक एक धीमी और विरार से डहाणू रोड तक दो धीमी लोकल ट्रेनों को बढ़ाया गया है। नई समय सारिणी का यात्रियों ने स्वागत किया है।
पश्चिम रेलवे के नए समय सारिणी की विशेषताएं
– 12 नई लोकल ट्रेन सेवाएं
– 10 लोकल ट्रेन सेवाएं 12 डिब्बों की बजाय 15 डिब्बों में चलेंगी
– 6 लोकल ट्रेनों का विस्तार
मध्य रेलवे के नए समय सारिणी की विशेषताएं
– 24 लोकल ट्रेनों का विस्तार परेल तक किया जाएगा
– 11 लोकल ट्रेनों का संचालन सीएसएमटी के बजाय दादर से होगा
– 6 लोकल ट्रेनों का विस्तार ठाणे से कल्याण तक किया जाएगा
मध्य रेलवे पर अंतिम लोकल ट्रेनें
– सीएसएमटी से कर्जत – रात 12:12 बजे
– सीएसएमटी से कसारा – रात 12:08 बजे
नए टाइमटेबल से मुंबकईकरों को क्या मिलेगा
रेलवे ने नए टाइमटेबल से इस बार स्टेशनों के भीड़ कम करने पर ज्यादा फोकस किया है। मध्य रेलवे पर दादर स्टेशन पर पिछले कई महीनों से भीड़ कम करने के लिए स्टॉल हटाने और प्लेटफॉर्म चौड़ा करने का काम चल रहा था। नए टाइमटेबल में इसकी झलकियां दिखीं हैं। सीएसएमटी से रवाना होने वाली 11 सेवाओं को दादर शिफ्ट कर दिया गया है। इसके एवज में दादर से शुरू होने वाली 24 सेवाओं को भी परेल तक विस्तारित किया गया