ब्लिट्ज ब्यूरो
गोरखपुर। गोरखपुर वालों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि शहर के पांच प्रमुख चौराहों को लखनऊ-नोएडा जैसे महानगरों की तर्ज री-डिजाइनिंग किया जाएगा। बदलते समय और बढ़ते वाहनों की संख्या को देखते हुए चौराहों की डिज़ाइनिंग बदली जाएगी। इससे न केवल ट्रैफिक नियंत्रण होगा बल्कि शहर और अधिक आकर्षक लगेगा जिससे पूरे शहर की छवि बदल जाएगी।
शास्त्री चौराहा, आंबेडकर चौराहा, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर और गोलघर को नया रूप दिया जा रहा है। नगर निगम का दावा है कि सुंदरीकरण के बाद ये पांचों चौराहे विश्वस्तरीय स्वरूप प्राप्त करेंगे।
शास्त्री चौराहा का तैयार
शास्त्री चौराहे का प्रारंभिक डिजाइन तैयार कर लिया गया है। इस पर दो अलग-अलग रोटरी बनाई जाएंगी। इनमें से एक गोलाकार और दूसरी त्रिभुजाकार होगी। गोल रोटरी से बेतियाहाता की ओर से आने-जाने वाले वाहन संचालित होंगे, जबकि त्रिभुजाकार रोटरी से जिला अस्पताल और गोलघर की ओर यातायात सुगम होगा।
पार्किंग की सुविधा
चौराहे के आसपास टू-व्हीलर और ऑटो के लिए अलग पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। पार्किंग एरिया बेतियाहाता से आते समय दाईं ओर, शास्त्री चौक से गोलघर की ओर जाते समय बाईं ओर और आंबेडकर चौराहे की ओर जाते वक्त बाईं ओर बनाया जाएगा।
कितना होगा खर्च?
नगर निगम की योजना के अनुसार प्रत्येक चौराहे के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण पर लगभग एक-एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह राशि सड़क चौड़ीकरण, गोलंबर बदलाव, पार्किंग एरिया और रोटरी निर्माण पर लगाई जाएगी।