ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। बालीवुड स्टार गोविंदा को उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली लग गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी बेटी टीना आहूजा ने उज्जैन महाकाल मंदिर में उनके जल्द ठीक होने के लिए ‘महामृत्युंजय’ जाप करवाया। अब गोविंदा की हालत बेहतर है और उन्हें जल्द ही छुट्टी मिल सकती है। गोविन्दा के पैर में गोली लगने की घटना तब हुई, जब वह अपनी रिवॉल्वर अलमारी में रख रहे थे।
बता दें कि गोविंदा तब कोलकाता जाने के लिए निकल रहे थे, जब ये घटना घटी। उस वक्त वो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर अलमारी में रख रहे थे और इसी दौरान वो हाथ से फिसल गई और गोली चल गई। ये गोली उनके पैर में जा लगी। टीना के कहने पर गोविंदा के लिए 51 पंडितों ने 2 घंटे तक अनुष्ठान किया।
बताया जा रहा है कि उनका पूरा परिवार महाकाल का भक्त है। इसी साल मार्च में एक्टर खुद मंदरि में दर्शन करने पहुंचे थे।
मुंबई के क्रिटी केयर हॉस्पिटल में हुआ इलाज
गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें मुंबई के क्रिटी केयर हॉस्पिटल में हॉस्पिटलाइज किया गया जहां आईसीयू में रखा गया था और जल्द ही ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई। इस घटना के तुरंत बाद गोविंदा का एक ऑडियो क्लिप आया, जिसमें उन्होंने अपना हाल बताया था। उस ऑडियो क्लिप में वो कहते दिख रहे थे, ‘नमस्कार, प्रणाम मैं हूं गोविंदा। आप सबका आशीर्वाद और मां-बाप का आशीर्वाद और गुरु की कृपा की वजह से, गोली लगी थी पर वो निकाल दी गई है। मैं धन्यवाद देता हूं, यहां के डॉक्टर अग्रवाल का और आप सब लोगों की प्रार्थनाएं जो हैं आप लोगों का धन्यवाद। प्रणाम। गोविंदा का हाल जानने के लिए परिवार के लोगों और इंडस्ट्री से दोस्तों के आने-जाने का सिलसिला जारी है।































