ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को अमेरिका से तीसरा जीई एफ 404 इंजन मिल गया है, जो लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए ) एमके1ए के लिए है। सितंबर के अंत तक चौथा इंजन आने की उम्मीद है। एचएएल ने इसकी जानकारी दी है। इंजन सप्लाई चेन में सुधार से एलसीए एमके1ए की डिलीवरी समय पर हो सकेगी।
पहले दो इंजन मार्च और जुलाई 2025 में आए थे। एचएएल के अधिकारियों ने कहा कि सप्लाई चेन में सुधार से एमके1ए विमानों की डिलीवरी तेज होगी।
2021 में एचएएल ने जीई के साथ 716 मिलियन डॉलर का समझौता किया था, जिसमें 99 एफ404 इंजन शामिल थे लेकिन दक्षिण कोरिया के एक सप्लायर की समस्या से डिलीवरी में देरी हुई। जीई ने अब सालाना 12 इंजन देने का वादा किया है।