ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। हरियाणा स्टीलर्स ने रोमांचक फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराते हुए प्रो कबड्डी लीग का फाइनल अपने नाम किया। इसी के साथ हरियाणा टीम पर ‘धनवर्षा’ भी हुई। प्रो कबड्डी लीग में पहली बार चैंपियन बनने वाली हरियाणा टीम को 3 करोड़ रुपये मिले। हरियाणा ने पुणे में खेले गए फाइनल में पटना पाइरेट्स के चौथी बार खिताब जीतने के सपने को तोड़ते हुए खिताब अपने नाम किया। उप विजेता पटना पाइरेट्स को 1.8 करोड़ रुपये पुरस्कार के तौर पर मिले।
फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया। खिलाड़ी मोहम्मदरेजा शादलोई के शानदार प्रदर्शन के कारण हरियाणा स्टीलर्स ने आसानी से फाइनल मुकाबला जीत लिया। हरियाणा स्टीलर्स के लिए शिवम पटारे ने नौ, शादलोई ने सात और विनय ने छह अंक अर्जित किए।
हरियाणा स्टीलर्स ने तेज शुरुआत की और शुरुआती कुछ अंक लेकर बढ़त बना ली। देवांक और अंकित ने पटना पाइरेट्स के लिए अच्छे खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखी और गति को नियंत्रित रखा।
हरियाणा के लिए शिवम पटारे (9) औऱ मोहम्मदरेजा शादलू (7) ने दोनों विभागों में धमाल मचाया और राहुल सेतपाल (3) व जयदीप (2) के साथ मिलकर पटना के रेडरों की नकेल कसते हुए बतौर कोच मनप्रीत सिंह को चौथे प्रयास में पहला खिताब दिलाया।
मैच में दो मिनट बचे थे और हरियाणा ने 9 अंक की लीड बना ली थी। इस बीच देवांक ने शादलू को बाहर कर इस सीजन में 300 रेड प्वाइंट पूरे किए। ऐसे करने वाले वह चौथे खिलाड़ी बने। 30 मिनट का खेल खत्म होने के बाद हरियाणा 19-16 से आगे था। ब्रेक के बाद विनय ने डू ओर डाई रेड पर मल्टीप्वांटर के साथ फासला 5 का कर दिया। पटना के लिए सुपर टैकल ऑन था। इस बीच सुधाकर रेड पर गए और राहुल द्वारा लपके गए।
फिर हरियाणा ने पटना को आलआउट करते हुए 26-17 की लीड ले ली। पटना ने एक के मुकाबले दो अंक लेकर स्कोर 19-27 कर दिया। शादलू ने इस बीच देवांक का शिकार कर हाई-5 पूरा किया। फिर 37वें मिनट में अयान भी सरेंडर करके बाहर चले गए।