ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। लेखक संवेदनशील होता है। वो जहां भी जाता है, उसके लेखन में उस जगह, उस माहौल का जिक्र होता है। पंजाब, दिल्ली, मुंबई की यादें लिए लेखक तेजेन्द्र शर्मा ब्रिटेन चले तो गए, लेकिन हिंदी और हिंदुस्तान का साथ नहीं छूटा।
‘एनआरआई कनेक्ट’ सीरीज में जाने माने प्रवासी हिंदी लेखक तेजेन्द्र शर्मा से बात की गई। केबिन क्रू रह चुके तेजेन्द्र शर्मा की कहानियों के पात्र बहुत नए और गहरे होते हैं। वह जब ब्रिटेन में बस गए, तब उनकी हिंदी कहानियों में विदेशी किरदार इतने स्वाभाविक रूप से शामिल हो गए कि हिंदी पढ़ने वालों ने उन्हें बड़ी आत्मीयता से पढ़ा और अपनाया। तेजेन्द्र शर्मा ब्रिटेन से प्रकाशित हिंदी की अकेली साहित्यिक पत्रिका ‘पुरवाई’ के संपादक हैं। दो दशकों से विभिन्न समुदायों के बीच एकजुटता बनाने में योगदान और अपने संस्थान ‘कथा यू के’ के जरिए सामाजिक सौहार्द्र के विशेष कार्य के लिए तेजेन्द्र शर्मा को राजघराने के प्रिंस चार्ल्स ने ‘मेंबर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर’ सम्मान से सम्मानित किया।