ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। देश के मुख्य न्यायाधीश यानी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) अब संजीव खन्ना हैं। सीजेआई के तौर पर डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल रविवार, 10 नवंबर को पूरा हुआ और संजीव खन्ना ने 11 नवंबर को इस पद की शपथ ली। संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई, 2025 तक चलेगा।
भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के मुताबिक फिलहाल भारत के मुख्य न्यायाधीश की सैलरी 2.8 लाख रुपये प्रति माह है। इसके अलावा सीजेआई के निर्धारित भत्तों में 10 लाख रुपये का फर्निशिंग भत्ता होता है। फर्निशिंग भत्ता किसी कर्मचारी को उसके घर की साज-सज्जा की लागत में मदद करने के लिए दिया जाने वाला भुगतान है। एचआरए बेसिक सैलरी का 24% होता है। इसके साथ हर महीने 45 हजार रुपये का सत्कार भत्ता होता है। ये भत्ता, आगंतुकों के मनोरंजन पर होने वाले खर्चों को कवर करता है।