ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के ऊपर से गुजर रहीं हाईटेंशन व एलटी लाइनें हटेंगी। बिजली विभाग ने इसके लिए 80 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।
इस संबंध में पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने पूर्वांचल, मध्यांचल, पश्चिमांचल व दक्षिणांचल के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि एचटी-एलटी लाइनें हटाने के लिए डीएम, सीडीओ, बीएसए, डीआईओएस आदि की कमेटी गठित होगी। यह ऐसे सरकारी विद्यालयों को चिह्नित करेगी, जिसके ऊपर से एचटी-एलटी लाइनें गुजर रही हैं और इसे शिफ्ट करने की प्राथमिकता तय करेगी। शिफ्टिंग कार्य यथासंभव विद्यालयों की छुट्टी के समय कराया जाए। यदि जरूरत पड़ेगी तो स्कूलों में कुछ समय के लिए अवकाश भी किया जा सकता है। उन्होंने सभी को निर्देश दिया है कि तीन दिन में समिति का गठन कर बैठक कराकर त्वरित कार्यवाही शुरू की जाए।































