ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। पोलैंड की स्टार टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक धमाकेदार अंदाज में विंबलडन चैंपियन बन गईं ं। उन्होंने आल इंग्लैंड क्लब के ग्रास कोर्ट पर महिला सिंगल्स फाइनल में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को 6-0, 6-0 से रौंदा। स्वियातेक ने पहली बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है। इगा इससे पहले विंबलडन में क्वार्टर फाइनल से आगे तक नहीं बढ़ पाई थीं लेकिन इस बार गदर काट दिया और छठा ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया। उन्होंने सेमीफाइनल में बेलिंडा बेनसिच को 6-2, 6-0 से हराने के बाद फाइनल में जगह बनाई थी।
पोलैंड की आठवीं वरीयता प्राप्त इगा ने शुरुआत से ही बढ़त बना ली और महज 57 मिनट में जीत दर्ज की। यह 114 सालों में विंबलडन का पहला महिला फाइनल था, जिसमें प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी एक भी गेम नहीं जीत सकी। स्वियातेक ओपन एरा में फाइनल में कोई भी गेम हारे बिना मेजर टाइटल जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले स्टेफी ग्राफ ने 1988 में आयोजित फ्रेंच ओपन में नतालिया ज्वेरेवा को हराया था। स्टेफी ग्राफ 32 मिनट में चैंपियन बनी थीं। बता दें कि 24 वर्षीय इगा फ्रेंच ओपन में चार और अमेरिकी ओपन में एक ट्रॉफी जीत चुकी हैं। अमांडा ने सेमीफाइनल में शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को हराया था लेकिन फाइनल में ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वह वही खिलाड़ी थीं।
जब मैच खत्म हुआ तो इगा अपनी टीम के साथ जश्न मनाने के लिए स्टैंड में चढ़ गईं जबकि अमांडा के आंसू निकल रहे थे। इससे पहले 1911 में डोरोथिया लैम्बर्ट चेम्बर्स ने ऐसी प्रभावशाली जीत दर्ज की थी। उन्होंने डोरा बूथबी को 6-0, 6-0 से हराया था। इगा 2022, 2023 और 2024 में ज्यादातर समय डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष पर रही थीं लेकिन एक साल से अधिक समय तक कहीं भी खिताब नहीं जीतने के बाद उन्हें विंबलडन में आठवीं वरीयता मिली।
इगा स्वियातेक की नेटवर्थ छू रही आसमान
इगा स्वियातेक विंबलडन जीतने वाली अपने देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। विंबलडन चैंपियन बनने के बाद इगा स्वियातेक को लगभग 34 करोड़ 76 लाख रुपये इनामी राशि मिली। विंबलडन में आने से पहले इगा की नेटवर्थ लगभग 2 अरब 60 करोड़ थी। मौजूद समय में इगा स्वियातेक की गिनती विश्व की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाड़ियों में होती है। वह बड़ी बड़ी कंपनियों जैसे एसिक्स, रोलेक्स और टेक्नीफाइबर का विज्ञापन करती हैं।































