ब्लिट्ज ब्यूरो
मेरठ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आवास एवं विकास परिषद के सर्वे में शास्त्रीनगर में 6500 आवासीय भूखंडों में से 800 पर अवैध रूप से व्यावसायिक प्रतिष्ठान बनाने का खुलासा हुआ है। यहां मुख्य मार्ग ही नहीं, गली-गली और घर-घर में अवैध शोरूम, कॉम्पलेक्स, अस्पताल, डेयरी, हैंडलूम, सैलून, बेकरी, रेस्टोरेंट बना दिए गए। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी और सर्वे रिपोर्ट दाखिल की जाएगी।
सेक्टर-2 व छह में घरों में सबसे ज्यादा दुकानें मिली हैं। सेंट्रल मार्केट के अंतर्गत ही यह क्षेत्र आता है। सेक्टर-3, 4, 5 व 7 में भी लोगों ने घरों में दुकानें बना ली हैं।