ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के नियम में एक बड़ा बदलाव किया गया है। यह बदलाव सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति की मंजूरी से किया है। इस संशोधन के बाद अब सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्री कार्यालय शनिवार को भी खुले रहेंगे। पहले सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री कार्यालय शनिवार को बंद रहते थे मगर अब इस संशोधन के बाद हर शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर के 1 बजे तक खुले रहेंगे। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से एक नोटिस भी जारी किया गया है।
नोटिस के मुताबिक संविधान के अनुच्छेद 145 के तहत सुप्रीम कोर्ट द्वारा राष्ट्रपति की मंजूरी से सुप्रीम कोर्ट रूल्स 2013 के ऑर्डर 2 के नियम 1,2 और 3 में संशोधन किया गया है। इस संशोधन के बाद अब सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री कार्यालय हर शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर के 1 बजे तक खुले रहेंगे। यह बदलाव अगले महीने से देखने को मिलेगा यानी यानी 14 जुलाई से यह नियम लागू होंगे।
इस संशोधन की अधिसूचना भारत के गजट में 14 जून को पब्लिश कर दी गई है। आप अगर उस अधिसूचना को देखना चाहते हैं तो सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।































