ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का पोर्टल लॉन्च किए जाने के बाद 24 घंटे के अंदर डेढ़ लाख से ज्यादा (1,55,109) युवाओं ने इंटर्नशिप योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इस योजना के तहत देश की टॉप 500 कंपनियों में युवाओं को 1 साल तक इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा जिनमें से 192 ने 90000 से अधिक इंटर्नशिप अवसरों की पेशकश की है। इससे युवाओं को रोजगार मिलने में आसानी होगी। इस योजना का उद्देश्य देश के 5 करोड़ युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना है। केंद्रीय बजट 2024-25 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के युवाओं के लिए इंटर्नशिप योजना की घोषणा की थी जिसके बाद इंटर्नशिप योजना के लिए पोर्टल को लॉन्च किया गया।
कहां मिलेगी युवाओं को इंटर्नशिप
युवाओं को इंटर्नशिप देने के लिए भारत सरकार की पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत 3 अक्टूबर को देश की टॉप 500 कंपनियों ने अपना नाम मंत्रालय के पोर्टल पर भागीदार के रूप में पंजीकृत कराया। इनमें आईटीसी, रिलायंस रिटेल, अडानी ग्रुप, टीसीएस, कोका-कोला, डेलॉयट, महिंद्रा ग्रुप, मारुति सुजुकी इंडिया, पेप्सिको, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एचयूएल, सैमसंग, स्कोडा और हेवलेट-पैकार्ड के अलावा जुबिलेंट फूडवर्क्स, आयशर मोटर लिमिटेड, लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड, मुथूट फाइनेंस जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं जिन्होंने युवाओं के लिए इंटर्नशिप ऑफर निकाले हैं। युवाओं को इंटर्नशिप करीब 24 सेक्टर में दी जाएगी जिसमें तेल, गैस, एनर्जी, ट्रेवल, हॉस्पिटैलिटी, ऑटोमोटिव, बैंकिंग, मैन्युफैक्चरिंग जैसे कई सेक्टर्स शामिल हैं।
कौन युवा कर सकते हैं इंटर्नशिप योजना में आवेदन
इंटर्नशिप योजना में 21 से 24 वर्ष की उम्र के बीच का कोई भी युवा आवेदन कर सकता है। इसके अलावा जिन युवाओं के परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपयों से अधिक हैं, वे युवा इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते। जिनके माता-पिता इनकम टैक्स असेसी हैं या जो आईआईटी, आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़े हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इंटर्नशिप में शामिल होने वाले हर कैंडिडेट को शुरुआत में 6000 रुपये एकमुश्त दिए जाएंगे। इसके बाद, हर महीने उन्हें 5000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जाएगा। यह इंटर्नशिप युवाओं के व्यावहारिक अनुभव को बढ़ाएगी और उन्हें इंडस्ट्री की वास्तविक चुनौतियों से रूबरू कराएगी। योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।
पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन pminternship.mca.gov.in वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म को भरकर सबमिट करना होगा।
चयनित उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा। इस योजना के तहत युवा न केवल वित्तीय मदद प्राप्त करेंगे बल्कि अपने करियर की शुरुआत के लिए एक मजबूत आधार भी बना सकेंगे। मोदी सरकार का यह कदम युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि वे इस योजना के तहत इंटर्न की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं जो उद्यमिता और कृषि-केंद्रित भूमिकाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे। वहीं, महिंद्रा ग्रुप के एक प्रवक्ता ने कहा कि महिंद्रा ग्रुप 2,100 इंटर्न की भर्ती करेगा, खासकर ऑटो और कृषि उपकरण क्षेत्रों में। कोका-कोला इंडिया के मानव संसाधन उपाध्यक्ष ने कहा कि हम इंटर्न्स को ऐसे उच्च-प्रभाव वाले प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर देंगे, जो उनकी रणनीतिक और रचनात्मक क्षमताओं का परीक्षण करेंगे। वहीं, पेप्सिको ने बताया कि वे इंटर्न्स की भर्ती कर रहे हैं, विशेष रूप से महिलाओं के लिए, जो बिक्री, निर्माण और कृषि क्षेत्रों में कार्य करेंगे। हमने विशेष कार्यक्रम शुरू किया है, जिससे महिलाएं बेहतर करियर निर्णय ले सकें।
इंटर्नशिप का विवरण : 90,000 से अधिक इंटर्नशिप के मौके देश के सभी 737 जिलों में उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें से 45 प्रतिशत अवसर केवल पांच राज्यों के लिए हैं।
राज्यों में वितरण : सबसे अधिक 10,000 से ज्यादा मौके महाराष्ट्र के जिलों के लिए पेश किए गए हैं। इसके अलावा, गुजरात में 9,311, तमिलनाडु में 9,827, उत्तर प्रदेश में 7,156 और कर्नाटक में 8,326 अवसर शामिल हैं।
पायलट प्रोजेक्ट: पहले दिन (3 अक्टूबर) को केवल चार राज्यों (महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड और तेलंगाना) में तीन सेक्टर के लिए 1,077 इंटर्नशिप मौके पेश किए गए थे।
उम्र और योग्यताएं: योजना के लिए 21 से 24 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते हैं, जो ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। योग्यताएं 10वीं, 12वीं पास, आईटीआई, पॉलीटेक्निक सर्टिफिकेट, या विभिन्न डिग्री धारकों के लिए हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां: पहले बैच के लिए रजिस्ट्रेशन 25 अक्टूबर तक जारी रहेगा। 26 अक्टूबर को सरकार चयनित उम्मीदवारों की सूची कंपनियों के साथ साझा करेगी।
रोजगार की स्थिति: जो लोग इस समय किसी जॉब में नहीं हैं, केवल वही इस योजना के लिए पात्र होंगे।





























