ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मोटे अनाज (श्रीअन्न) की खेती को बढ़ावा देने के लिए लगी 1 अक्टूबर से बाजरा, मक्का और ज्वार की खरीद करेगी। इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बाजरा के लिए 150 रुपये, मक्का के लिए 285 रुपये और ज्वार हाईब्रिड व मालवांडी के लिए 328 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। 11 जिलों में ज्वार, 25 जिलों में मक्का और 34 जिलों में बाजरा की खरीद की जाएगी। खरीद का यह सिलसिला 31 दिसंबर तक चलेगा।
वर्ष 2025-26 के लिए जारी कार्यक्रम के तहत खरीद के लिए मक्का का एमएसपी 2400 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा का एमएसपी 2775 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार (हाइब्रिड) का एमएसपी 3699 रुपये प्रति क्विंटल और ज्वार (मालवांडी) का एमएसपी 3749 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
कराना होगा रजिस्ट्रेशन
किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। किसान fcs.up.gov.in या यूपी किसान मित्र एप के माध्यम से पंजीकरण या नवीनीकरण करा सकते हैं। सरकार ने साफ किया है कि केवल पंजीकृत किसानों से ही खरीद होगी।
सरकार ने यह भी कहा है कि फसल खरीद के बाद भुगतान सीधे किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खाते में किया जाएगा। समस्या होने पर किसान टोल फ्री नंबर 18001800150 पर संपर्क कर सकते हैं। जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी और विपणन निरीक्षक से भी किसान संपर्क कर सकते हैं।
इन स्थानों पर होगी खरीद
मक्का खरीद के जिले : बदायूं, बुलंदशहर, हरदोई, उन्नाव, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, कानपुर नगर-देहात, कन्नौज, औरैया, इटावा, बहराइच, गोंडा, बलिया, जौनपुर, फर्रुखाबाद, मीरजापुर, सोनभद्र, देवरिया एवं ललितपुर।
बाजरा खरीद के जिले : बदायूं, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, एटा, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, रामपुर, अमरोहा, कानपुर नगर-देहात, फर्रुखाबाद, औरैया, कन्नौज, इटावा, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, गाजीपुर, जौनपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, मीरजापुर, बलिया, हरदोई एवं उन्नाव।
ज्वार खरीद के जिले : बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर-देहात, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, मीरजापुर एवं जालौन।
किसानों को मिलेगा लाभ
यूपी खाद्य एवं रसद विभाग का कहना है कि यह फैसला मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ावा देने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए लिया गया है। श्रीअन्न को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्यूचर फूड कहा था। इसके बाद से केंद्र और राज्य सरकारें इसे प्रोत्साहित करने पर जोर दे रही हैं। किसानों की आय बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
अब मोटे अनाजों का समर्थन मूल्य
मक्का– 2400 रुपये प्रति क्विंटल
बाजरा–2775 रुपये प्रति क्विंटल
ज्वार (हाइबि्रड) – 3699 रुपये प्रति क्विंटल
ज्वार (मालवांडी) – 3749 रुपये प्रति क्विंटल