ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित मंदिर में हुई हिंसा को लेकर भारत सरकार ने चिंता जताई है। केंद्र ने कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार से भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने कनाडा सरकार से दोषियों पर एक्शन लेने की डिमांड भी की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है। हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने के लिए कह रहे हैं कि पूजा की सभी जगहों को ऐसे हमलों से बचाया जाए।
पूजास्थलों को बचाया जाए
रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हम ब्रैम्पटन, ओंटारियो में हिंदू सभा मंदिर में कट्टरपंथियों और अलगाववादियों की ओर से की गई हिंसा की निंदा करते हैं। हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने की मांग करते हैं कि सभी पूजा स्थलों को इस तरह के हमलों से बचाया जाए।
भारत ने ट्रूडो को दो टूक कहा
रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम कनाडा सरकार से ये भी उम्मीद करते हैं कि हिंसा में शामिल लोगों पर एक्शन होगा। उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा। हम कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और सलामती को लेकर बेहद चिंतित हैं। उन्होंने ट्रूडो सरकार से भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी उठाई।
कनाडा के पीएम ने भी की हमले की निंदा
पूरा मामला रविवार का है, जब ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर के पास खालिस्तानी चरमपंथियों के प्रदर्शन ने हिंसात्मक रूप ले लिया। उन्होंने मंदिर में आ रहे लोगों पर अटैक कर दिया। मंदिर में हुई हिंसा को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सहित कई नेताओं ने कड़ी निंदा की।
ट्रूडो ने कहा कि ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा अस्वीकार्य है। हर कनाडाई को अपनी आस्था की स्वतंत्रता और सुरक्षा का अधिकार है। उन्होंने पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई की और समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की।