ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब फिर मध्य प्रदेश के इंदौर को मिला है। सुपर स्वच्छ लीग शहर श्रेणी में इंदौर के बाद सूरत दूसरे और नवी मुंबई तीसरे स्थान पर है। वहीं, स्वच्छता सर्वेक्षण में तीन से दस लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में दिल्ली-एनसीआर के शहर नोएडा ने बाजी मारी। चंडीगढ़ दूसरे व मैसूरू तीसरे स्थान पर रहा। दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की नई श्रेणी में यूपी की राजधानी लखनऊ तीसरा सबसे स्वच्छ शहर रहा। इस श्रेणी में अहमदाबाद पहले, भोपाल दूसरे पायदान पर है। वहीं, प्रयागराज को सर्वश्रेष्ठ गंगा शहर का पुरस्कार मिला।
दिल्ली में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चार श्रेणियों में कुल 78 पुरस्कार प्रदान किए, जिनमें केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहरलाल भी शामिल हुए। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंदौर, सूरत और नवी मुंबई ने पिछले कुछ वर्षों में सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में शीर्ष पर रहकर स्वच्छता के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित किए हैं।
एमसीडी 31वें स्थान पर
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने मध्यम शहरों की श्रेणी में 31वां स्थान हासिल किया। पिछले साल एमसीडी 90वें पायदान पर था।
इस वर्ष सुपर स्वच्छ लीग शहर, पांच जनसंख्या श्रेणियों में शीर्ष तीन स्वच्छ शहर, विशेष श्रेणी (गंगा शहर, छावनी बोर्ड, सफाई मित्र सुरक्षा, महाकुंभ) और राज्य स्तरीय पुरस्कार (किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश का स्वच्छ शहर) श्रेणियों में पुरस्कार मिले।
एनडीएमसी को सुपर स्वच्छ लीग सिटी अवॉर्ड
विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ के दौरान बेहतरीन शहरी अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रयागराज मेला अधिकारी व प्रयागराज नगर निगम को विशेष पुरस्कार मिला। ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम (जीवीएमसी), विशाखापत्तनम, जबलपुर व गोरखपुर को सफाई कर्मियों को सुरक्षा और गरिमा प्रदान करने की उत्कृष्ट प्रतिबद्धता के लिए सर्वश्रेष्ठ सफाई मित्र सुरक्षित शहर घोषित किया गया।
एनडीएमसी का कमाल
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद को 50 हजार से तीन लाख की आबादी वाले शहरों में सुपर स्वच्छ लीग सिटी अवॉर्ड मिला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंत्री आशीष सूद को यह पुरस्कार दिया।
योगी ने थपथपाई अधिकारियों की पीठ
नोएडा। स्वच्छता सुपर लीग में नोएडा की उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राधिकरण के सीईओ डाक्टर लोकेश एम की पीठ थपथपाते हुए उनके कार्य की सराहना की। अधिकारियों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जब प्रशासनिक प्रतिबद्धता, जनसहयोग और तकनीकी नवाचार एक साथ मिलते हैं तो असाधारण परिणाम संभव होता है।
उन्होंने कहा, जिस उपलब्धि को नोएडा ने हासिल कर देश में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है, उस उपलब्धि को आगे भी बरकरार रखा जाए। यह ऐतिहासिक सफलता पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए मैं नोएडावासियों, प्राधिकरण अधिकारियों, कर्मचारियों और सफाईकर्मियों को पुन: बधाई देता हूं।































