ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्यों को दिल्ली की तरह पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करने का निर्देश दिया है।
खंडपीठ ने कहा, ‘हमारा मानना है कि यह प्रतिबंध तभी प्रभावी होगा जब एनसीआर क्षेत्र में शामिल अन्य राज्य भी इसी तरह के उपाय लागू करेंगे। यहां तक कि राजस्थान राज्य ने आपने उस हिस्से में भी इसी तरह का प्रतिबंध लगाया है जो एनसीआर क्षेत्रों में आता है। कुछ समय के लिए हम उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्यों को इसी तरह के प्रतिबंध लगाने का निर्देश देते हैं जो दिल्ली राज्य द्वारा 19 दिसंबर 2024 के आदेश के तहत लगाया गया है।