ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों को देखें तो इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में तेजी से बदलाव आया है। अब ग्राहक छोटी हैचबैक से ज्यादा कॉम्पैक्ट एसयूवी को पसंद कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण स्पेस और पावर के साथ मिलने वाला कंफर्ट है।
कंपनियां भी कारों की लाइनअप में एक या दो कॉम्पैक्ट एसयूवी जरूर रख रही हैं। इन सभी काॅम्पैक्ट एसयूवीज के बीच एक ऐसी भी कार है जो लोगों की पहली पसंद बन कर सामने आई है। इस कार के डिजाइन के वजह से इसे आम आदमी की रेंज रोवर भी कहा जाता है। 8 लाख की इस कार में सवारी कर आपको 80 लाख की रेंज रोवर वाली फील जरूर आएगी।
ब्रेजा फेसलिफ्ट का जलवा
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी ने पिछले साल भारतीय बाजार में ब्रेजा फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। इस एसयूवी को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। ब्रेजा का ऐसा जलवा चल रहा है कि लॉन्च होने के सिर्फ 2 महीने के भीतर ही इसे 1 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बुकिंग मिल गई थी। वहीं पिछले साल कंपनी ने ब्रेजा की लाखों यूनिट्स बेच दी हैं। कंपनी हर महीने इस एसयूवी की औसतन 13,000-15,000 यूनिट्स की बिक्री कर रही है लेकिन अगस्त 2024 में तो इसने बिक्री से सारे पुराने रिकाॅर्ड ही तोड़ डाले।
ब्रेजा की बिक्री हुई छप्परफाड़
जुलाई 2024 में ब्रेजा की 14,676 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं अगस्त 2024 में इसकी बिक्री 19,190 यूनिट्स हो गई। बता दें कि ब्रेजा की सेल्स में तकरीबन 5,000 यूनिट्स का इजाफा हुआ। वहीं पिछले साल अगस्त में इसकी बिक्री 14,572 यूनिट्स की थी।
ब्रेजा क्यों है इतनी पसंद?
मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सिर्फ ब्रेजा की बिक्री कर रही है। पिछले साल लॉन्च हुई ब्रेजा फेसलिफ्ट का डिजाइन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसके साथ ही इस कार की बेहतर माइलेज, पॉवर और परफॉरमेंस भी लोगों का दिल जीत रही है। कई लोगों का मानना है कि ब्रेजा कम कीमत में रेंज रोवर एसयूवी वाली फील देती है। देखा जाए तो कार के पिछले भाग का डिजाइन रेंज रोवर से प्रेरित है।































