ब्लिट्ज ब्यूरो
रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने राज्य की जेलों में कक्षपालों की नियुक्ति को लेकर आयोजित होनेवाली प्रतियोगिता परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी है। झारखंड कक्षपाल प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होने वाली थी, लेकिन आवेदन के लिए पोर्टल पर लिंक जारी नहीं हुआ।
जेएसएससी ने शाम में अपरिहार्य करणों का हवाला देते हुए आवेदन प्रक्रिया स्थगित किए जाने की सूचना प्रकाशित की। इससे पहले आयोग ने कक्षपाल के कुल 1,733 पदों के विरुद्ध नियुक्ति के लिए बहाली निकाली थी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आठ दिसंबर निर्धारित की थी। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नई तिथि अलग से प्रकाशित की जाएगी।































