ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अगर आप सिविल, मैकेनिकल या इलेक्टि्रकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं और सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर इंजीनियर (जेई) के 1340 पदों पर भर्ती शुरू कर दी है।
जूनियर इंजीनियर की नौकरियां केंद्र सरकार के बड़े-बड़े विभागों में हैं जैसे सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (सीपीडब्ल्यूडी), रेलवे,जल आयोग, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस और भी कई सेंट्रल डिपार्टमेंट्स। यानी आप देशभर में कहीं भी पोस्टिंग पा सकते हैं।
क्या चाहिए योग्यता?
इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए आपके पास सिविल, मैकेनिकल या इलेक्टि्रकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। डिग्री या डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से होना जरूरी है।
– आपकी उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
– ओबीसी को 3 साल और एससी/एसटी को 5 साल की उम्र में छूट मिलेगी, जैसा कि सरकार के नियम हैं।
– तो अगर आप इन कैटेगरी में आते हैं तो चिंता मत करें। आपका मौका बचा है।
– जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
– अच्छी खबर ये है कि एससी/एसटी, दिव्यांग और सभी महिलाओं के लिए फीस माफ है यानी फ्री में अप्लाई कर सकते हैं।
सैलरी कितनी मिलेगी?
– ये ग्रुप-बी (नॉन गजेटेड ) की नौकरी है,जिसमें पे स्केल ₹35,400 से ₹1,12,400 प्रति माह (लेवल 6) है।
– इसके अलावा डीए, एचआरए, ट्रांसपोर्ट अलाउंस और बाकी सरकारी बेनिफिट्स भी मिलेंगे।
– यानी अच्छी सैलरी के साथ-साथ सिक्योर फ्यूचर भी।
सिलेक्शन कैसे होगा?
भर्ती दो स्टेप्स में होगी: 1. पेपर-1 (प्रीलिम्स)–ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम।
2. पेपर-2 (मेन)– डिस्क्रिप्टिव टाइप एग्जाम।
इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। अच्छी तैयारी के साथ आप आसानी से क्वालीफाई कर सकते हैं।
ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
1. एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर ‘Apply’ सेक्शन में क्लिक करें।
3. Junior Engineer Exam 2025 लिंक पर जाएं।
4. अगर नया यूजर हैं, तो पहले रजिस्ट्रेशन करे।
5. लॉगिन करें। फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस पे करें।
ध्यान रखें ये बातें
– आवेदन की आखिरी तारीख एसएससी जल्द बताएगा तो देर न करें।
– एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड और अपडेट्स वेबसाइट पर ही चेक करें।
– तैयारी के लिए पिछले सालों के पेपर्स और सिलेबस जरूर देख लें।































