ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने दो दिवसीय विदेश दौरा किया। इस दौरान कुवैत में प्रधानमंत्री शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दूसरे दिन यानी कुवैत ने अपने सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से पीएम मोदी को सम्मानित किया।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की कुवैत यात्रा भारत और खाड़ी देशों के रिश्तों को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा, और रक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के संकल्प व्यक्त किए गए।
कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ मित्रता के प्रतीक के रूप में राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी संप्रभुओं और शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
इससे पहले, यह पुरस्कार बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे वैश्विक नेताओं को दिया गया था।
अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा के अहम बैठक की। जिसमें फार्मास्यूटिकल्स, आईटी, फिनटेक, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को विषय पर चर्चा हुई। इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा के साथ शानदार बैठक। हमने फार्मास्यूटिकल्स, आईटी, फिनटेक, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। हमने अपनी साझेदारी को रणनीतिक स्तर तक बढ़ाया है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में हमारी दोस्ती और भी अधिक विकसित होगी।