ब्लिट्ज ब्यूरो
नागपुर। महायुति सरकार ने अपने पिछले अंतरिम बजट के दौरान मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की घोषणा की थी। कुछ ही समय में यह योजना लोकप्रिय हो गई। इसका कुछ असर चुनाव में भी देखने को मिला है। इससे महायुति के दोबारा सत्ता हासिल करने का रास्ता साफ हो गया।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना जुलाई से शुरू हुई। जुलाई से नवंबर तक पांच महीने का पैसा लाभार्थी महिलाओं के खाते में जमा कर दिया गया है। अब महायुति सरकार के नए कार्यकाल में अगली किस्त कब आएगी? कितना पैसा मिलेगा? इसे लेकर बहनों में उत्सुकता है। इस बीच शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार ने इसे लेकर अहम घोषणा की है।
दिसंबर का पैसा कब आएगा
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा सत्र में बोलते हुए लाड़ली बहन योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। फडणवीस ने कहा कि हमारी कोई भी योजना बंद नहीं होगी। लाडली बहन योजना जारी रहेगी। जैसे ही सत्र समाप्त होगा, सभी लाडली बहनों को उनका दिसंबर का पैसा प्राप्त हो जाएगा। इसके अलावा फडणवीस ने आवेदकों को आश्वासन भी दिया है। फडनवीस ने जिक्र किया कि हमने जो वादे किये हैं। उन्हें पूरा करेंगे। इस पर किसी को संदेह नहीं होना चाहिए। योजना के किसी भी मापदंड में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हम आवेदन करने वाले सभी लोगों को भुगतान करेंगे।
लाड़ली बहनों को 2100 मिलेंगे या 1500
दरअसल महायुति ने चुनाव प्रचार में बहनों को 2100 देने का वादा किया गया था। तो अब बहनें इस बात की आस लगाए बैठी हैं कि अगली किस्त 2100 आएगी या 1500। इस पर फडणवीस ने कहा कि बजट के बाद बहनों को 2100 मिल सकते हैं। हालांकि दिसंबर की किस्त में पहले की तरह 1500 रुपये मिलेंगे।
लाडली बहना योजना के लिए क्या मापदंड हैं
यह योजना मुख्य रूप से वित्तीय मानदंडों पर शुरू की गई है। गरीब महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए इस योजना की घोषणा की गई है। जिन महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम है, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
इस योजना का लाभ 21 से 65 वर्ष की महिलाएं उठा सकती हैं। इस योजना का लाभ हर उस महिला आवेदक को मिल रहा है जो मानदंडों पर खरी उतरती है।