ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। 60244 सिपाहियों की ट्रेनिंग के लिए इंटीग्रेटेड ट्रेनिंग मैनेजमेंट पोर्टल का डीजीपी राजीव कृष्ण ने लोकार्पण किया। नए ट्रेनिंग सिलेबस का भी विमोचन किया गया। रिक्रूट सिपाही अपने पीएनओ नंबर की आईडी से इस पोर्टल पर लॉगिन कर ट्रेनिंग कोर्स को किसी भी समय देख सकेंगे।
साथ ही इस पूरे ट्रेनिंग मॉड्यूल को एक एप के रूप में रिक्रूट सिपाही प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे। पूरा ट्रेनिंग मॉड्यूल 18 कोर्सेज में बांटा गया है जिसमें 8 इनडोर और 10 आउटडोर कोर्स हैं।
दोनों कोर्सेज में 1271 – 1271 पीपीटी प्रेजेंटेशन के रूप में कोर्स पेश किए गए हैं। अब सिर्फ क्लासरूम ट्रेनिंग के दौरान ही नहीं बल्कि किसी भी समय ये रिक्रूट सिपाही ट्रेनिंग मॉड्यूल देख पाएंगे।
इस मौके पर डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि ट्रेनिंग के सारे कोर्सेज अब ऑनलाइन मिल सकेंगे, एक एप पर भी पूरा ट्रेनिंग मॉड्यूल उपलब्ध है जो एक क्लिक पर मिल जाएगा।
डीजीपी ने बताया कि समय को देखते हुए ट्रेनिंग में भी अपडेशन किया है। कांस्टेबल किसी भी स्थिति में फर्स्ट रिस्पांडर होता है लिहाज़ा ट्रेनिंग में सीपीआर, प्राथमिक चिकित्सा को भी रखा गया है। किसी भी क्राइम सीन पर कांस्टेबल ही पहुंचता है लिहाजा फॉरेंसिक साइंस को भी ट्रेनिंग का हिस्सा बनाया गया।
साइबर क्राइम और उससे जुड़े डिजिटल अरेस्ट, क्रिप्टो करेंसी को ट्रेनिंग का हिस्सा बनाया गया है। पब्लिक के साथ बेहतर संवाद और बिहेवियर की ट्रेनिंग भी इस मॉड्यूल में है। हर ट्रेनिंग के बाद कुछ सवाल भी पूछे जाएंगे जिसके जवाब रिक्रूट देगा और आगे के कोर्स की ओर बढ़ जाएगा। फिजिकल ट्रेनिंग कोर्स किताब के साथ क्यूआर कोड में भी उपलब्ध है।