ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। नगर निगम सदन ने आखिरकार 83 ऑटो-टेंपो स्टैंड बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिया। यह मामला बीते ढाई साल से अटका था। इसके लिए चौराहों का सर्वे भी पूरा हो चुका था। कुछ जगह ट्रायल भी हो चुका था, लेकिन नगर निगम सदन की मंजूरी न मिलने से स्टैंड शुरू नहीं हो पा रहे थे। अब मंजूरी मिलने के बाद उम्मीद है कि जल्द ही ऑटो-टेंपो स्टैंड शुरू हो जाएंगे। इसी तरह नगर निगम सदन ने स्ट्रीट पार्किंग का प्रस्ताव भी मंजूर कर दिया है।
शहर में करीब 6200 ऑटो-टेंपो चलते हैं, लेकिन इनके स्टैंड तय नहीं हैं। इस कारण शहर में तमाम जगह अवैध स्टैंड चल रहे हैं, जहां ऑटो चालकों से अवैध वसूली भी होती है। इस मामले में सिलसिलेवार समाचार प्रकाशित किए जा चुके हैं। इसके बाद स्टैंड तय करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक संयुक्त कमेटी बनाई गई थी। जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त सर्वे कर शहर में ऑटो-टेंपो स्टैंड के लिए 83 पॉइंट तय किए थे
ऑटो-टेंपो स्टैंड का टेंडर जल्द
नगर निगम ने पिछले साल चारबाग, दुबग्गा, पॉलिटेक्निक चौराहा, चिनहट तिराहा और टेढ़ी पुलिया चौराहे पर ऑटो-टेंपो स्टैंड का ट्रायल भी शुरू किया था। इन स्टैंड से कुल 534 ऑटो-टेंपो चल रहे थे। तय शर्तों के मुताबिक, हर ऑटो-टेंपो के लाइसेंस के लिए 2000 रुपये सालाना शुल्क जमा करवाया गया। इसके अलावा टेंपो-टैक्सी एसोसिएशन हर ऑटो से रोजाना 20 रुपये वसूल रहा था, लेकिन छह महीने में ही ट्रायल बंद हो गया।
अब मेयर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में नगर निगम सदन ने सभी जगह स्टैंड संचालन के प्रस्ताव पर मुहर भी लगा दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि ऑटो-टेंपो स्टैंड के संचालन के लिए जल्द टेंडर जारी किया जाएगा। बता दें कि मीडिया की तरफ से शहर को जाम मुक्त कराने और स्टैंड व्यवस्था को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित की गईं। साथ ही शासन-प्रशासन के संज्ञान में भी लाया गया।