ब्लिट्ज ब्यूरो
डब्लिन। आयरलैंड, जो हायर एजुकेशन के लिए काफी पॉपुलर था, आजकल छात्रों के आक्रोश के निशाने पर है। एक भारतीय छात्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट में यहां के हालातों के बारे में बताया है। भारतीय छात्र का दावा है कि आयरलैंड में नौकरियां काफी कम हैं और एजुकेशन क्वालिटी भी खराब है। छात्र ने कई वजहें बताई हैं, जिनके चलते किसी को भी यहां नहीं आना चाहिए।
छात्र ने पोस्ट में कहा है, आयरलैंड में बढ़ते अपराध और महंगाई आम बात है। वहां अभी 10 हजार से ज्यादा भारतीय पढ़ रहे हैं। भारतीय छात्र ने लिखा, आयरलैंड में एजुकेशन की क्वालिटी बहुत खराब है। मेरे प्रोफेसर लेक्चर देने के बजाय सिर्फ यूट्यूब वीडियो पोस्ट करते हैं जो पहले ही फ्री में अवेलेबल हैं। छात्र ने बताया कि उसका मास्टर्स कोर्स छह महीने में ही खत्म हो गया था। छात्र ने लिखा कि उसने कोर्स पर 35 लाख रुपये खर्च किए, जिसके बदले उसे कोई रिटर्न नहीं मिला है। उसने कहा, मैंने फीस के लिए लगभग 20 लाख रुपये भरे और मुझे इंटर्नशिप या प्लेसमेंट का अवसर भी नहीं मिला। करियर टीम या करियर फेयर सिर्फ एक इवेंट प्रमोशन स्कैम है।